दुनिया के सुपर रिच क्लब में 31 हजार लोग और जुड़े, भारत में ऐसे रईस 4 साल में 73% बढ़ेंगे

दुनिया में भले ही आर्थिक सुस्ती और उतार-चढ़ाव का दौर चल रहा हो, लेकिन धनवानों पर इसका खास असर नहीं है। अमीरों की संपत्ति का अध्ययन करने वाली ब्रिटिश संस्था नाइट फ्रैंक की रिपोर्ट ने इसकी पुष्टि की है। रिपोर्ट के मुताबिक, पूरी दुनिया में सुपर रिच लोगों के विशिष्ट क्लब में बीते साल 31 हजार यानी 6% लोग और जुड़ गए। इन्हें मिलाकर अति अमीरों की संख्या 5 लाख 13 हजार से ज्यादा हो गई है। शामिल हुए नए लोगों को ग्लोबल स्टॉक मार्केट्स और संपत्ति की कीमतों में उछाल का सबसे ज्यादा फायदा मिला। इस विशिष्ट क्लब में वही शामिल हो सकता है, जिसके पास कम से कम 210 करोड़ रुपए (3 कराेड़ डॉलर) की संपत्ति हो। 
 


भारत के बाद मिस्र में बढ़ेगी अमीरों की संख्या


भारत की बात करें तो इस क्लब में अभी करीब 6000 भारतीय हैं। आने वाले चार साल यानी 2024 तक भारतीयों की तादाद में 73% बढ़ोतरी के आसार है। अध्ययनकर्ताओं का मानना है कि भारत के बाद अमीरों की सबसे ज्यादा संख्या मिस्र में बढ़ेगी। वहां अभी 764 लोग बेहद अमीर हैं और चार साल में 66% और जुड़ जाएंगे। इसके बाद वियतनाम, चीन और इंडोनेशिया में भी अमीरों की संख्या में इजाफा होने के आसार हैं। आने वाले 4 साल में ऐसे अमीरों की संख्या 27% बढ़कर 6.5 लाख के पार हो सकती है। 


दुनिया के 47% सुपर रिच अमेरिका के, भारत टॉप 10 में शामिल नहीं



पेंशन फंड से मिला फायदा


फ्रैंक की अल्ट्रा-हाई नेट वर्थ वाले व्यक्तियों (यूएचएनडब्ल्यूआई) की रिपोर्ट के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा ग्रोथ अनुमान घटाए जाने और उतार-चढ़ाव के बावजूद निवेशकों, पेंशन फंड में पैसा लगाने वालों के लिए बीता साल भाग्यशाली साबित हुआ। फंड मैनेजर्स ने बताया कि उनके 63% निवेशकों की संपत्ति बढ़ी, जबकि मात्र 11% की संपत्ति में गिरावट दर्ज की गई है।



Popular posts
मध्य प्रदेश / जीतू पटवारी ने शिवराज को जन्मदिन की बधाई दी, कहा- इंसान में राम और राक्षस के रूप, राम बनने की कोशिश करें
मध्य प्रदेश / 4 विधायक अभी भी लापता; कमलनाथ मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज, पुराने मंत्रियों की छुट्टी होगी
क्रिकेट / जयदेव उनादकट रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज, गणेश का रिकॉर्ड तोड़ा
राहुल ने मोदी को पत्र लिखकर अपील की / शहर छोड़कर गांव जा रहे लोगों को रोकिए, ये लोग वहां जाकर बुजुर्गों और बच्चों को बीमार कर देंगे
कोरोनावायरस / निजामुद्दीन की मरकज में मध्य प्रदेश के 107 लोग शामिल हुए थे, 50 जमातें 5 दिन तक भोपाल में रुकीं, सैकड़ों लोगों से मिलीं