कोरोना वायरस / शराब की बोतलों में बिकने बाजार में आया सैनिटाइजर, सरकार ने दिए थे आदेश





सरकार के आदेश के बाद प्रदेश की शराब निर्माता कंपनियों ने अपनी-अपनी डिस्टलरियों में शराब की जगह सैनिटाइजर बनाना शुरू कर दिया है। इसकी पहली खेप भी बाजार में आ गई है। मंगलवार को छतरपुर के बाजार में शराब फैक्ट्री में सैनिटाइजर की बिक्री प्रशासन ने दुकानदारों के माध्यम से शुरू करा दी है।  







कोरोना वायरस के संक्रमण के बाजार में सैनिटाइजर की मांग काफी बढ़ गई थी। कई जिलों में सैनिटाइजर मिल ही नहीं रहे थे। कई जगह प्रिंट रेट से ज्यादा पर बेचे जाने की शिकायतें भी राज्य सरकार को मिली थी। एक हफ्ते पहले से तो सैनिटाइजर बाजार में आ ही नहीं रहा था। इसी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने प्रदेश की तमाम डिस्टलरियों में शराब की जगह सैनिटाइजर के उत्पादन के निर्देश दिए थे। 


शराब कंपनी से बनकर आ रहे सैनिटाइजर की खासियत ये है कि यह उन शराब की बोतलों में पैक होकर आया है। इसकी वजह यह है कि यह सैनिटाइजर शराब बनाने वाले ही बना रहे हैं। जहां जल्दबाजी और उपलब्धता के चलते इसे शराब की बोतलों में ही पैक करके सैनिटाइजर का स्टीकर लगाकर बेचा जा रहा है।



Popular posts
मध्य प्रदेश / जीतू पटवारी ने शिवराज को जन्मदिन की बधाई दी, कहा- इंसान में राम और राक्षस के रूप, राम बनने की कोशिश करें
मध्य प्रदेश / 4 विधायक अभी भी लापता; कमलनाथ मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज, पुराने मंत्रियों की छुट्टी होगी
क्रिकेट / जयदेव उनादकट रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज, गणेश का रिकॉर्ड तोड़ा
राहुल ने मोदी को पत्र लिखकर अपील की / शहर छोड़कर गांव जा रहे लोगों को रोकिए, ये लोग वहां जाकर बुजुर्गों और बच्चों को बीमार कर देंगे
कोरोनावायरस / निजामुद्दीन की मरकज में मध्य प्रदेश के 107 लोग शामिल हुए थे, 50 जमातें 5 दिन तक भोपाल में रुकीं, सैकड़ों लोगों से मिलीं