शेयर बाजार / सेंसेक्स में 299 अंक की बढ़त, निफ्टी 89 प्वाइंट चढ़कर 11300 के ऊपर पहुंचा

शेयर बाजार में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है, लेकिन ज्यादातर बढ़त गंवाकर फ्लैट स्तरों पर आ गया है। इससे पहले सेंसेक्स 299 अंक की बढ़त के साथ 38,708.87 तक पहुंचा था। निफ्टी में 89 प्वाइंट की तेजी आई। इसने 11,339.95 का उच्च स्तर छुआ। विश्लेषकों का कहना है कि विदेशी बाजारों से मजबूत संकेत मिलने की वजह से भारतीय बाजार में खरीदारी हो रही है।


टीसीएस के शेयर में 1% बढ़त
सेंसेक्स के 30 में से 19 और निफ्टी के 50 में से 37 शेयरों में तेजी दर्ज की गई। एनएसई पर 11 में से 8 सेक्टर इंडेक्स में बढ़त देखी गई। हिंदुस्तान यूनीलीवर के शेयर में 3.5% उछाल आया। ब्रिटानिया और एचसीएल टेक करीब 3-3 फीसदी ऊपर आ गए। एशियन पेंट्स में 1.5% और टीसीएस में 1% तेजी आई।



एक्सिस बैंक में 0.8% तेजी
सन फार्मा, हीरो मोटोकॉर्प, एसबीआई और बजाज फाइनेंस के शेयरों में 1-1 फीसदी बढ़त देखी गई। नेस्ले, टाटा स्टील, भारती एयरटेल और एक्सिस बैंक के शेयरों में 0.7% से 0.8% तक तेजी आई।



रिलायंस इंडस्ट्रीज में 0.6% गिरावट
दूसरी ओर आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 1.4% लुढ़क गया। लार्सन एंड टूब्रो में 0.8% नुकसान देखा गया। पावर ग्रिड 0.7% और महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.6% नीचे आ गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज में भी 0.6% गिरावट देखी गई।



Popular posts
कोरोना वायरस / सीमाएं सील होने पर दतिया जाने से रोका, तो मजदूर बोले- हमें जाने दो नहीं, तो नदी में कूद कर दे देंगे जान, तब खोला रास्ता
राहुल ने मोदी को पत्र लिखकर अपील की / शहर छोड़कर गांव जा रहे लोगों को रोकिए, ये लोग वहां जाकर बुजुर्गों और बच्चों को बीमार कर देंगे
कोरोनावायरस / निजामुद्दीन की मरकज में मध्य प्रदेश के 107 लोग शामिल हुए थे, 50 जमातें 5 दिन तक भोपाल में रुकीं, सैकड़ों लोगों से मिलीं
लॉकडाउन इफेक्ट / आनंद आहूजा ने घर में ही काटे छोटे भाई अनंत के बाल, सोनम कपूर बोलीं- मैं इम्प्रेस हूं
दिल्ली से दूर जानेवालों की कहानी / कोरोना ने जिंदगियों पर ताला जड़ दिया, जेब खाली, गठरी में दो जोड़ी कपड़े, पैरों में छाले; टूटे मन और ठिठकी उम्मीदों के साथ गांव जा रहे लोग